भारत और फ्रांसीसी नौसेना के बीच सबसे बड़ा समुद्री युद्धाभ्यास 'वरुण' शुरु
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) फ्रांस के साथ अबतक का सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास कर रही है। गोवा में भारतीय और फ्रांसीसी नौसैनिक जहाजों ने समुद्री चरण 'वरुण' के तहत अभ्यास शुरू किया।
दोनों सेनाओं ने समुद्र में क्या उतारा
फ्रांसीसी परमाणु ऊर्जा संपन्न विमान वाहक पोत चार्ल्स डी गॉल और फ्रांसीसी नौसेना के जहाज प्रोवेंस, ला टूचे ट्रेविले, फोरबिन और टैंकर मार्ने एक पनडुब्बी के साथ भारतीय नौसैनिक जहाजों आईएनएस चेन्नई, आईएनएस मुंबई, आईएनएस तरकश, टैंकर आईएनएस दीपक और एक पनडुब्बी के साथ अंतर संचालन अभ्यास करेंगे।
केजरीवाल को नहीं भाया प्रियंका गांधी का रोड़ शो, कहा- दिल्ली में 'समय बर्बाद' मत कीजिए
Sea Phase of #ExVARUNA commences off Goa . Air-to-air combat, Air Defence , Anti-Submarine & Surface shoots were some of the exercises conducted on Day 1 @MarineNationale @FranceinIndia @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia @IAF_MCC @adgpi pic.twitter.com/PWNFzTGXpk
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 8, 2019
मजबूत होंगी दोनों सेनाएं
भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नौसेनाएं व्यापक उन्नति के लिए अंतर-संचालन को आगे बढ़ाएग। इससे दोनों सेनाओं की शक्तियां बढ़ेंगी और समुद्री सहयोग के लिए पेशेवर कौशल का इस्तेमाल करेंगी।
VIDEO: पत्नी के लिए वोट मांगने पहुंचे अनुपम खेर, वोटर के सवाल पर हुई किरकिरी
1983 में हुआ पहला नौसैनिक अभ्यास
द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 1983 में शुरू किया गया और इसे 2001 में वरुण नाम दिया गया, जो भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी का महत्वपूर्ण भाग है और इसका क्षेत्र व जटिलताएं समय के साथ बढ़ी हैं। इस अभ्यास का बंदरगाह चरण 6 मई को समाप्त हुआ, जबकि समुद्री चरण 10 मई को समाप्त होगा।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments