Breaking News

मुंबई एयरपोर्ट पर हादसा: रनवे से आगे निकला वायुसेना का विमान, सभी सुरक्षित

नई दिल्ली। दुनिया भर में पिछले कुछ दिनों से विमान हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुंबई एयरपोर्ट ( Mumbai airport ) पर भी मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। भारतीय वायुसेना ( iaf ) का एक विमान रनवे की सीमा से आगे निकल गया, जिसकी वजह से कुछ समय तक परिचालन बंद रहा। पिछले दिनों शिरडी एयरपोर्ट ( Shirdi Airport ) पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

रॉबर्ट वाड्रा का पीएम मोदी पर पलटवार, 'अपने पाप छिपाने के लिए आप मुझ पर भाषण देते हैं'

एयरपोर्ट की दीवार तक पहुंच गया था विमान

जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 11.39 बजे के आसपास उस समय हुई, जब वायुसेना का विमान, एंटोनोव एएन-32 छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य रनवे से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। अचानक यह रनवे की सीमा से आगे निकल गया। विमान एयरपोर्ट की चारदीवारी से बस कुछ मीटर की दूरी पर जाकर रुका।

राजीव गांधी तो बहाना हैं, असल मतलब सिखों को लुभाना और रफाल को भुलाना है

हादसे की वजह से कई विमानों में हुई देरी

रक्षा मंत्रालय ( Ministry of Defence ) के अधिकारियों के अनुसार, विमान को तकनीकी समस्या के मद्देनजर उड़ान रोकनी पड़ी थी। फिलहाल विमान और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एक रिकवरी टीम मुंबई पहुंच गई है और विमान को जल्द ही क्लीयर कर दिया जाएगा। हादसे की वजह से एक दर्जन से अधिक उड़ानों में देरी हुई है।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments