Breaking News

सैफ और करीना को ऐसे साथ देख दुखी हुए शाहिद कपूर, ऐसे छलका था दर्द, कहा- आज भी याद आती है...

बॅालीवुड स्टार्स के अफेयर के चर्चे सदियों से चले आ रहे हैं। इस दौरान कई जोड़ियां एक हुईं तो किसी का ब्रेकअप हो गया। किसने सोचा था की एक वक्त ऐसा आएगा जब बॅालीवुड की मशहूर जोड़ी Kareena Kapoor और Shahid Kapoor का Breakup हो जाएगा। इन दिनों शाहिद कपूर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जब शाहिद ने अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की।

 

shahid-kapoor-said-it-hurts-see-kareena-kapoor-saif-ali-khan-together

इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने कहा, यह झूठ होगा अगर मैं ये कहूं की मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं भी एक इंसान हूं। बुरा लगता है जब करीना को ऐसे देखता हूं या उनके बारे में पढ़ता हूं।

 

shahid-kapoor-said-it-hurts-see-kareena-kapoor

लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई चारा नहीं है। मुझे यह सब झेलना होगा। लेकिन मैं आज भी उन अच्छे लम्हों को याद कर आगे बढ़ जाता हूं जब मैं करीना के साथ था। अभी मैं इन सभी चीजों में पॅाजीटीविटी खोज रहा हूं और खुश रहने की कोशिश कर रहा हूं।

 

shahid-kapoor-kareena-kapoor

खैर, यह सभी बीती बातें हैं आज यह उस दौरान का इंटरव्यू है जब शाहिद और करीना का ब्रेकअप हुआ था। आज इस बात को कई साल बीत चुके हैं। अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं और लाइफ को खुलकर जी रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments