सिरफिरे आशिक ने बंदूक की नोक पर एक्ट्रेस की जबरदस्ती, शादी की रट लगाए प्रेमी ने एसपी पर की फायरिंग

यूपी के सोनभद्र में एक सिरफिरे आशिक ने ऐसा कदम उठाया है कि देखने वाले शॉक्ड रह गए और एक भोजपुरी एक्ट्रेस की जान पर बन आई। दअरसल, भोजपुरी एक्ट्रेस ऋतु सिंह फिल्म 'अभागिन बिटिया' की शूटिंग करने मुंबई से आई थीं। वह होटल में अपनी यूनीट के साथ ठहरी हुई थीं। इस दौरान उनके सिरफिरे आशिक ने तोबड़तोड़ फायरिंग कर डाली जिससे होटल में हड़कम्प मच गया। इस दौरान उन्होंने ऋतु से शादी की मांग करते हुए गन प्लाइंट पर बंधक बना लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सिरफिरे आशिक ने एसपी पर किया फायर
फायरिंग की सूचना पर पुलिस एसपी सलमान ताज पाटिल फोर्स के साथ मौके पहुंचे और सिरफिरे प्रेमी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन तभी उस युवक ने एसपी पर फायर कर दिया। इस घटना में एसपी बाल-बाल बच गए। इसके बाद सिरफिरे युवक को पुलिस ने काबू में किया और उसकी जमकर धुनाई भी की। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस फ़िल्म यूनिट की हीरोइन से पूछताछ में जुटी हुई है।

बंदूक की नोक पर की जबरदस्ती
एक्ट्रेस ने बताया कि जैसे ही वो कमरे में आया। उसकी नियत भी ठीक हीं थी, वो बंदूक की नोक पर जबरदस्ती करने लगा। जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस के साथ बातचीत में वो उलझ गया। मामले पर पूरी तरह पुलिस ने कंट्रोल कर लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments