खिताब से चूकी गोपीचंद की बेटी गायत्री, सेमीफाइनल में मिली हार

चेन्नई। शीर्ष वरीयता प्राप्त तेलंगाना की पुलेला गायत्री गोपीचंद अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई हैं। उन्हें 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत ने कड़े मुकाबले में मात दी।
सेमीफाइनल में गायत्री को आशी से 16-21, 7-21 से मात खानी पड़ी। गायत्री ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की स्मित तोशनीवाल को 21-16, 21-11 से मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह अंतिम-4 में अपने विजयी क्रम को आगे नहीं रख पाई।
आशी को तीसरी सीड मालविका के रिटायर्ड हर्ट हो जाने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश मिला था। जिस समय मालविका ने कोर्ट छोड़ा उस समय आशी 21-17, 12-6 से आगे थीं।
वहीं मेइसनाम ने सतीश को 21-13, 21-11 से मात दी। वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडु के सतीश कुमार को मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं सतीश ने आंध्र प्रदेश के शरथ को 10-21, 21-16, 21-12 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। मेइसनाम ने असम के इमान सोनोवाल को 24-22, 21-16 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments