Breaking News

आजादी के बाद हर बार ऐसे बढ़ी मतदाताओं की संख्या, पहले चुनाव में इतने वोटर्स ने किया था वोट

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न कराए जा चुके हैं। शेष 2 चरणों के लिए मतदान कराया जाना अभी शेष है। यूं तो 2019 का लोकसभा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है, लेकिन खास बात यह है कि सवा अरब की आबादी वाली देश में इस बार 90 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, देश की जनसंख्या के साथ ही मतदाताओं की संख्या में भी हर बार आमूल-चूल वृद्धि हो रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो 1984 के बाद से मतदाताओं की संख्या में हर बार बड़ी वृद्धि हुई है।

धनबाद में बोले अमित शाह- 'देश को एक परिवार नहीं, देश का भला करने वाला नेता चाहिए'

news

हरियाणा के फतेहाबाद में बोले PM मोदी- '23 मई को एक बार फिर मोदी सरकार'

दरअसल, आजादी के बाद भारत में 1951/52 में पहली बार लोकसभा के चुनाव कराए गए थे। तब देश की कुल आबादी में से लगभग 17 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। लेकिन पहले लोकसभा चुनाव के बाद देश में हर बार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो ती गई। हालांकि मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा 1984 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद देखने को मिला। 1984 के बाद 1989 में हुए आम चुनावों में मतदाताओं की संख्या में अचानक 9 करोड़ की वृद्धि देखने को मिली। जिसके बाद संख्या का यह स्तर तेजी के साथ लगातार बढ़ता गया।

बिहार: शादी में शरीक होन जा रहे 6 युवकों को ट्रक ने कुचला, तीन की दर्दनाक मौत

loksabha election 2019

निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला: त्रिपुरा पश्चिमी सीट के 168 पोलिंग बूथ पर फिर से होगा चुनाव

इस बार 90 करोड़ मतदाता चुनेंगे सरकार

एक रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 करीब 90 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनेंगे। इन मतदाताओं में अकेले 46.8 करोड़ तो पुरुषों की ही संख्या है, जबकि 43.2 करोड़ महिला मतदाता हैं। इसके साथ ही 38 हजार 325 थर्ड जेडर मतदाता भी चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वर्ष मतदाता
1951/52 17, 32,12,348
1957 19, 36,52,179
1962 21, 63,61,569
1967 25,02,07,401
1971 27,41,89,132
1977 32,11,74,327
1980 35,62,05,329
1984/85 40,03,75,333
1989 49,89,06,129
1991/92 5,11,533,598
1996 59,25,72,288
1998 60,58,80,192
1999 61,95,36,847
2004 67,14,87,930
2009 71,69,85,101
2014 83,40,82,814
2019 90 करोड़ लगभग

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments