लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली मेट्रो तैयार, वोटिंग के दिन सुबह 4 बजे से मिलेगी ट्रेन
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) की तैयारियों में सिर्फ चुनाव आयोग ( Election Commission ) और राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) भी जुटी हुई है। छठे चरण के दौरान दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। वोटरों की सुविधा के लिए मतदान वाले दिन यानि 12 मई, रविवार को सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएगी।
In an attempt to facilitate arrangements for the elections in Delhi on 12 May 2019 Delhi Metro will run at 30-minute intervals from 4 AM to 6 AM on all lines.*
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 9, 2019
Normal services on all lines will resume at 6 AM.
*Service from Dwarka Sector 21 to Vaishali will begin at 4:30 AM. pic.twitter.com/zCQaZhH6Gu
4 बजे हर रुट पर दौड़ जाएगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया कि सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह चार बजे से चलेगी। सुबह छह बजे तक हर लाइन पर मेट्रो ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी और इसके बाद वह दिन भर के लिए सामान्य टाइम टेबल से ट्रेन का संचालन होगा। वहीं द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली की ओर जाने वाली पहली ट्रेन सुबह साढे़ चार बजे चलेगी।
आतिशी के आरोप पर गंभीर का पलटवार, आरोप सही हुआ तो वापस ले लूंगा उम्मीदवारी
चुनावकर्मियों और वोटरों को होगी सुविधा
मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि चुनावकर्मियों और दिल्ली के वोटरों की सुविधा को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments