Breaking News

साथ काम करने के बाद 27 साल छोटी इस एक्ट्रेस ने सलमान खान संग दोबारा काम करने से किया साफ इनकार, कहा- हमारे बीच...

अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में वह सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली हैं। इन दिनों वह फिल्म के सिलसिले में लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। इसी दौरान दिशा ने एक बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं लगता है कि वह भविष्य में सलमान खान के साथ काम कर सकती हैं।

 

disha-patani-said-she-will-not-work-with-salman-khan-in-future

मीडिया से बातचीत के दौरान दिशा ने कहा, 'अली सर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कई अधिक था। मैंने उन्हें सुना और क्योंकि कैरेक्टर सलमान सर के साथ था तो मैंने हां कर दिया। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि आगे कभी भी मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि अली सर ने भी मुझे स्क्रिप्ट सुनाते हुए ये कहा।'

 

disha-patani-said-she-will-not-work-with-salman-khan-in-future

इसका कारण पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण। भारत में, ये स्वीकार्य है क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं। तो इसलिए ये ठीक था। वो अद्भुत इंसान हैं। बहुत मेहनती भी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक तरफ, भारत बहुत स्पेशल है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है। इसलिए उन्हें लगता है कि सलमान के साथ दूसरा मौका नहीं मिल सकता है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments