Breaking News

T20 World Cup: क्या India में खेलेंगे 'Tigers'? ICC और BCB के बीच आज अहम बातचीत

इस स्पोर्ट्स तक बुलेटिन में भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते क्रिकेट तनाव और टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर चर्चा की गई है. मुख्य अपडेट यह है कि 'आईसीसी मिलेगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से... आईसीसी बोलेगा, बीसीबी को मनाएगा, रिक्वेस्ट करेगा कि जी आप जो है टी-20 वर्ल्ड कप के जो लीग मैचेस हैं उनको अकॉर्डिंग टू द स्केड्यूल ही खेलें.' बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार किया है और वहां आईपीएल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी गई है. आईसीसी आज बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें मौजूदा शेड्यूल के अनुसार कोलकाता और अन्य शहरों में खेलने के लिए मनाने की कोशिश करेगा. यदि सहमति नहीं बनी, तो मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित करने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन आईसीसी फिलहाल मध्यस्थता कर रहा है ताकि टूर्नामेंट का आयोजन सुचारू रूप से हो सके.


No comments