Breaking News

'मैं तो खुद वनवास भुगत रहा हूं...', जीतू पटवारी के बयान पर विवाद; भाजपा ने साधा निशाना - jeetu patwari vanvas remark sparks row bjp attacks congress

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के 'मैं खुद वनवास भुगत रहा हूं' बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने इस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर होने पर इसे वनवास मानती है। भाजपा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को वनवास भेजने का आरोप भी लगाया। पटवारी को कोरोनाकाल में धरना देने के मामले में कोर्ट से राहत मिली है।


No comments