Breaking News

इशान किशन के चलते कैसे BCCI को पलटना पड़ा अपना फैसला, इन दो खिलाड़ियों को पछाड़ वर्ल्ड कप टीम में ली एंट्री

सुनील गावस्कर ने इशान किशन की तारीफ करते हुए कहा कि, उनकी मेहनत रंग लाई. इशान के चलते ही बीसीसीआई ने अब डोमेस्टिक क्रिकेट में ध्यान देना शुरू कर दिया है. इशान किशन की टीम के भीतर एंट्री हुई तो शुभमन गिल और जितेश शर्मा का टीम से पत्ता कट गया.


No comments