Breaking News

'डिजिटल से ग्रोथ तक, कैसे बदलेगा बैंक?', Central Bank एमडी ने बताया पूरा रोडमैप; ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा - central bank of indias growth strategy digital transformation and customer focus

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के दिल्ली आंचलिक कार्यालय में एक टाउन हॉल बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एमडी कल्याण कुमार ने की। उन्होंने बैंक के इतिहास, भविष्य की योजनाओं और डिजिटल तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने खुदरा, कृषि और एमएसएमई ऋण के लक्ष्यों पर भी बात की। दिल्ली जोन के प्रमुख ने टीमवर्क के महत्व पर प्रकाश डाला। उप महाप्रबंधक ने एमडी के संबोधन के लिए आभार व्यक्त किया।


No comments