बिहार जीत के बाद बंगाल पर BJP की नजर, कांग्रेस के सामने बड़ा सवाल- लड़े किससे और बचे कैसे? - bjp eyes bengal big question before congress whom to fight and how to survive
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद, बीजेपी का अगला लक्ष्य बंगाल है। प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई है। कांग्रेस की स्थिति बिहार में कमजोर रही, जिससे बंगाल में उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ममता बनर्जी कांग्रेस को महत्व नहीं दे रहीं, और टीएमसी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है। कांग्रेस के पुराने गढ़ भी ढह गए हैं, जिससे 2026 में उसकी राजनीतिक उपस्थिति पर सवाल उठ रहे हैं।
No comments