अमाल के झगड़े पर चुप्पी, अभिषेक-नेहल के साथ नाइंसाफी... बिग बॉस में सलमान का 'बायस्ड वार'

बिग बॉस के 'वीकेंड का वार' में इस बार सलमान खान का रवैया दर्शकों को चौंकाने वाला लगा. सलमान ने अमाल मलिक के अपशब्द और पर्सनल अटैक पर कोई टिप्पणी नहीं, जबकि अभिषेक और कुनिका को टारगेट किया. इतना ही नहीं, नेहल की निजी जिंदगी पर सवाल उठाए, लेकिन तान्या को पूरी तरह सपोर्ट किया.
No comments