Breaking News

जालना में संतान न होने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित, पति समेत ससुराल के 5 लोगों पर केस दर्ज

जालना में एक विवाहिता को बच्चा न होने के कारण ससुराल वालों ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. महिला सरकारी अस्पताल में एक्स-रे तकनीशियन है. शादी के बाद पति, सास, ननद, मौसी सास और मौसा ने उसे धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. पति ने मायके से 3 लाख लाने की मांग भी की.


No comments