मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवालकर का 84 साल की उम्र में निधन, BCCI ने जताया शोक

मुंबई के दिग्गज स्पिनर पद्माकर काशीनाथ शिवालकर का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 589 विकेट चटकाए. बीसीसीआई ने उनके निधन पर शोक जताया. साल 2017 में उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
No comments