जब बस कंडक्टर थे रजनीकांत, बोले- कभी कम नहीं हुआ स्टाइल, 10 मिनट में काटते थे टिकट

सुपरस्टार रजनीकांत का इंडस्ट्री में 50 साल बीतने के बाद भी चार्म आज भी बरकरार है. चाहे उनका हेयरस्टाइल हो या चश्मा पहनने का अंदाज, सिगरेट जलाने का अंदाज हो या फिर कॉन्फिडेंस से चलने का. उनका हर स्टाइल उन्हें औरों से अलग बनाता हैं.
No comments