मल्लिकार्जुन खरगे और सिद्दरमैया को ठेकेदार का सुसाइड नोट भेजेगी भाजपा, जानिए क्या है पूरा मामला - karnataka contractor suicide case BJP said it will send letter to Mallikarjun Kharge and Siddaramaiah

कर्नाटक में ठेकेदार के सुसाइड के मामले में सियासत गरमा गई है। भाजपा ने कहा है कि वह ठेकेदार के सुसाइड नोट की प्रतियां वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भेजेगी और इस मामले में मंत्री प्रियांक खरगे का नाम होने के मुद्दे को उठाएगी। साथ ही पार्टी ने सिद्दरमैया से प्रियांक खरगे को कैबिनेट से हटाने की मांग की और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
&site=blogger">IFTTT
No comments