'किसी राजनीतिक बदलाव की जरूरत नहीं...', कर्नाटक का अगला सीएम बनने के सवाल पर बोले डीके शिवकुमार - I will do whatever the party wants said DK Shivakumar on the question of becoming the next CM of Karnataka
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से पत्रकारों ने उनको अगला सीएम बनने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी को पांच साल के लिए आशीर्वाद दिया है और वह और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम करना जारी रखेंगे। अभी किसी राजनीतिक बदलाव की जरूरत नहीं है। जो भी बातचीत चल रही है उसका कोई मतलब नहीं है।
&site=blogger">IFTTT
No comments