Breaking News

  

'भाग्य लक्ष्मी' में हुई गुरु मां की एंट्री, खुलेंगे घरवालों के कई राज, टूट न जाए परिवार

जी टीवी के शो 'भाग्य लक्ष्मी' में घरवालों के सामने सच का खुलासा होने वाला है. लोहड़ी के मौके पर गुरु मां घर आई हुई हैं. उनके पास दिव्य शक्ति है, जिससे वह किसी के बारे में भी जान जाती हैं. वह एक-एक करके घर के सभी सदस्यों का हाथ पकड़कर उसे समझाती है.


No comments