Noida Airport: देश में सबसे बड़ा होगा नोएडा एयरपोर्ट, कनेक्टविटी से लेकर प्रोजेक्ट के बारे में जानिए सबकुछ - ncr Noida International Airport will be largest in India know everything about project to connectivity
Noida International Airport News नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगले वर्ष अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। सोमवार को एयरपोर्ट के रनवे पर पहली बार विमान उतरा यह ट्रायल के तौर पर था। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 6200 हेक्टेयर है। पहले चरण में 1334 हे. में एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है।
&site=blogger">IFTTT
No comments