बॉलीवुड की तीसरी डेस्टिनेशन वेडिंग: उदयपुर में नमन मुकेश की शानदार शादी

10 नवंबर से नमन की शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे. 11 नवंबर को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम हुआ. नितिन मुकेश के कई फेमस गानों पर परिवार के लोगों ने डांस किया था. 12 नवंबर को दोपहर में लाइव डीजे और फूलों की हल्दी हुई. गार्डन को राजस्थानी थीम पर सजाया गया. शाम में फेरे हुए. फैंस ने कपल को बधाई दी है.
No comments