Breaking News

गुजरात में भाजपा अपनों में फंसी, कांग्रेस को अपने ही नहीं मिल रहे

 लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच गुजरात में चौंकाने वाले सियासी घटनाक्रम चल रहे हैं। एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता खुलकर अपने ही प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता खामोश बैठे हैं। इस आग में भाजपा के ऐसे कद्दावर घी डाल रहे हैं जो हाशिए पर धकेल दिए गए हैं।

कांग्रेस अलग संकट से जूझ रही है। पार्टी को कई जगह चुनाव लड़ने के लिए नेता नहीं मिल रहे हैं।गुजरात में 7 मई को वोटिंग है यानी 1 महीने बचे हैं और कांग्रेस 26 में 7 प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है।

भरत सोलंकी, जगदीश ठाकोर जैसे कई दिग्गज कांग्रेसी चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। रोहन गुप्ता ने तो टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी। ऐसे में चुनाव रोचक होता जा रहा है।




No comments