पंगा गर्ल कंगना यूं ही नहीं कहलातीं कंट्रोवर्सी क्वीन, बी-टाउन से लेकर राजनीतिक गलियांरों तक इन विवादों से जुड़ा नाता
बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता हैं। वह आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेवाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कई बार कंगना का नाम विवादों से घिर चुका हैं, इसके बावजूद वह किसी भी मामले में बोलने से डरती नहीं हैं। शिवसेना नेता से बहसबाजी हो या फिर पत्रकार को निशाने पर लेना, कंगना खुलकर अपनी बात रखती हैं और सबको सच दिखाने की कोशिश करती हैं। उनके बेबाकी और बोल्ड अंदाज की वजह से इंडस्ट्री में बहुत से लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं। एक बार जब कंगना से पूछा गया कि सुर्खियों में रहने के लिए क्या करना चाहिए तो कंगना का जबाव था सिर्फ सच बोलना चाहिए। कंगना रनौत जो बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर उनके एक बयान को लेकर मुसीबत खड़ी हो गई है। सिखों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज उन्हें 22 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने को कहा है।आइए जानते हैं कंगना से जुड़ी मुख्य कंट्रोवर्सी, जिसने बढ़ा दी थीं कंगना रनौत की मुश्किलें। हालांकि इन मुश्किलों का असर कंगना पर ज्यादा देखने को नहीं मिला
आदित्य पंचोली के खिलाफ करवाया था केस दर्ज
कंगना रनौत और आदित्य पंचोली की मुलाकात तब हुई थी जब एक्ट्रेस स्ट्रगल कर रही थीं। जब कंगना और आदित्य की मुलाकात हुई थी तो दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। उस वक्त कंगना महज 16 साल की थीं। आदित्य कंगना से उम्र में 20 साल बड़े थे। प्यार हो जाने के बाद कंगना और आदित्य लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। उस समय आदित्य शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। स्ट्रगल करते हुए कंगना को अपनी पहली फिल्म गैंगस्टर ऑफर हुई थी। जिसके बाद से कंगना ने अपनी पहचान धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना शुरू कर दी थी। आदित्य और कंगना के बीच कुछ सालों तक सब कुछ ठीक रहा था लेकिन बाद में परेशानियां आना शुरू हो गई थीं। आदित्य और कंगना के बीच मारपीट की खबरें सुर्खियों का हिस्सा बन गई थीं। कंगना ने आदित्य पर मारपीट, घरेलू हिंसा सहित कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों ने रिश्ता तोड़ दिया और हमेशा के लिए अलग हो गए।कंगना ने आदित्य पंचोली पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप भी लगाया। इस मामले पर फिलहाल सुनवाई चल रही है। हालांकि आदित्य ने कंगना के सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
रितिक रोशन के साथ चला लंबा विवाद
कंगना रनौत और रितिक रोशन एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहे , इसके बारे में किसी को खबर नहीं थी, लेकिन इनके बीच विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक को अपना 'सिली एक्स' कह दिया। रितिक ने इसके लिए कंगना को लीगल नोटिस भेजा और माफी मांगने को कहा। इस दौरान कंगना पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए, उन्हें 'मानसिक रूप से बीमार' तक करार दिया गया, यही नहीं रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी कंगना पर सवाल उठाए, और आखिरकार कंगना को ऋतिक की शादी टूटने का जिम्मेदार ठहराया गया। कंगना ने ऋतिक को बड़े बाप की बिगड़ी औलाद तक बोल दिया था। कंगना अपने बयान पर अडिग रहीं और लंबे वक्त बाद जाकर मामला शांत हुआ था।
करण जौहर के महिला किरदारों पर उठाए थे सवाल
कंगना रणौत और करण जौहर में हमेशा से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है बिंदास बेबाक बोलने वाली कंगना की बयानबाज़ी। करण जौहर जैसे बडे मेकर के खिलाफ भी कंगना बिंदास बोलीं और खुलकर बोलीं, कई मौकों पर तो सरेआम उन्होंने करण जौहर की क्लास तक ले ली। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान जब कंगना ने खुलेआम करण की क्लास ले ली, तो करण से कुछ कहते ही नहीं बना। यहां तक कि शो में मौजूद सैफ अली खान भी कंगना की बेबाकी से बस उनका मुंह देखते ही रह गए। हुआ यूं कि शो के रैपिड फायर राउंड में करण कंगना को पूछ बैठे कि इंडस्ट्री में आपको सबसे ज़्यादा एटीट्यूड कौन देता है, तो इसके जवाब में कंगना से बिंदास कह दिया, तुम और कौन? साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि ”अगर कभी मेरी बायोपिक फ़िल्म बनी, तो करण आप उसमें स्टीरियो टिपिकल तरह के आदमी का किरदार निभाएंगे जो घमंडी है और बॉलीवुड में बाहर से आनेवाले लोगों के लिए इन्टॉलरेंट यानि असहनशील भी, जो नेपोटिज़्म का लीडर है और नेपोटिज़्म का झंडा लेकर घूमता है। उसे मूवी माफिया भी कह सकते हैं।” इसके बाद करण और कंगना में लंबे समय तक नेपोटिज़्म पर बहस छिड़ गई थी और दोनों जमकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी करते रहे थे।
'काला जादू' करने का लगा आरोप
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ रिश्ते को लेकर भी कंगना विवादों में रहीं। अध्ययन सुमन ने अपने इंटरव्यूज में बताया कि 'कैसे उन्हें कंगना से प्यार हो गया और कंगना ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी'। अध्ययन ने कहा कि कंगना उन्हें चोट पहुंचाती थीं, उन्हें बुरा-भला कहती थीं, यहां तक कि उन पर काला जादू भी करती थीं। हालांकि इन सब आरोपों को कंगना ने सिरे से खारिज कर दिया था।
सिखों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला
बता दें मोदी सरकार ने देश को संबोधित करते हुए पिछले दिनों जब लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान किया था तब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा था 'खालिस्तानी आतंकवादियों ने भले ही आज सरकार की बांह मरोड़ दी हो लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि एक महिला प्रधानमंत्री ने इन्हें कुचल दिया था. चाहे इसकी वजह से देश को कितना भी कष्ट क्यों न हुआ हो। इस बयान के बाद कंगना के खिलाफ दिल्ली, मुंबई समेत अन्य जगहों पर विभिन्न संगठनों ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर से की काम देने की गुजारिश, KBC के मंच पर उड़ गए सबके होश, देखें Video
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments