सुरवीन चावला ने फ़िल्म इंडस्ट्री के काले सच का किया ख़ुलासा
सुरवीन ने कई सारे मुद्दों पर खुला किया था। सुरवीन ने कहा- कि साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत होता है। साथ ही सुरवीन ने अपनी पहली फ़िल्म के बारे में भी बताया सुरवीन ने कहा- कि मुंबई में अपनी पहली फ़िल्म मीटिंग के दौरान बॉडी शेम्ड हुआ था। इस पर सुरवीन ने खुलकर एक इंटरव्यू में बताया था। अभिनेत्री ने कहा- कि उनके मोटापे और वज़न के कारण काफ़ी खरी खोटी सुननी पड़ी थी। मोटापे और बढ़े हुए वज़न को लेकर बॉडी शेमिंग से भी जूझना पड़ा था। मीटिंग के दौरान सुरवीन से यह भी कहा गया था कि तुम्हें इंडस्ट्री में वज़न के कारण काम नहीं मिल पाएगी। सुरवीन ने आगे बताती है कि साउथ इंडियन फ़िल्म में यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। यहाँ अकसर ऐसा हुआ करता है। सुरवीन चावला ने यह भी बताया कि जब व टेलिविज़न से फ़िल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थी। तब उन्हें भी कास्टिंग काउच का काफ़ी ज़्यादा सामना करना पड़ा था।
सुरवीन चावला करियर
बात करी सुरवीन चावला कि करियर की तो सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत, धारावाहिक ‘कहीं तो होगी’ से की, इसके बाद सुरवीन ने धारावाहिक ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में काम किया फिर ‘कज्जल’ में भी मुख्य भूमिका में नज़र आईं। रियलिटी शो की बात करें तो रियल्टी डान्स शो ‘ एक खिलाड़ी एक हसीना’ मैं वो क्रिकेट श्रीसंत के साथ जोड़ी में थी। सुरवीन ने सोनी TV के ‘कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स’ की मेज़बानी में भी थी। सुरवीन ने कई पंजाबी फ़िल्मों में भी काम किया है। और उनकी एक हिन्दी फ़िल्म हेट स्टोरी 2 है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments