Breaking News

शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चाहिए कमरा? तो जानिए कितना देना होगा किराया

नई दिल्ली: ये तो सब जानते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख 'मन्नत' (Shah Rukh Khan House Mannat) में रहते हैं, जो बेहद ही शानदार और आलीशान बंगला है। जिसमें रहना किसी सपने से कम नहीं है। शायद इसलिए मुंबई घूमने जाने वाले ज्यादातर लोग शाहरुख के घर मन्नत के आगे खड़े होकर फोटो जरूर कराते हैं। लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि क्या शाहरुख के मन्नत में आपको एक रूम किराए पर मिल सकता है और हां तो उसका किराया कितना होगा। चलिए हम बताते हैं।

जिसे 1920 के दशक में बनाया गया था

मन्नत एक थर्ड हेरीटेज स्ट्रक्चर वाला ऐसा घर है जिसे 1920 के दशक में बनाया गया था। इसे पहले विला वियना के नाम से जाना जाता था। बाद में शाहरुख ने इसे अपने परिवार के लिए खरीद लिया और इस खूबसूरत बंगले को मन्नत में बदल दिया। शाहरुख खान ने 26,328.52 स्क्वायर फीट में फैले इस बंगले को 2001 में खरीदा था।

यह भी पढ़ें: जब आराध्या बच्चन ने स्कूल के एनुअल फंक्शन में दी थी धमाकेदार स्पीच, सुनकर हैरान रह गए थे सब



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments