Breaking News

गोविंदा के साथ काम करने के लिए 17 साल क्यों डरते रहे सलमान

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने एक्टिंग के तौर पर अपनी अच्छी पहचान बना रखी है और काफी हिट फिल्में दी है लेकिन गोविंदा ने भी 80 के दशक में बहुत सी फिल्मों में काम किया है तथा उनको भी एक बड़े स्टार के रूप में गिना जाता था लेकिन वर्तमान समय में गोविंदा जी बहुत कम फिल्में करते हैं आपको बता दें कि फिल्म स्टार अपने काम और एक्टिंग के आधार पर ही अपनी पहचान बना सकता है गोविंदा ने भी अच्छी रोमांटिक फिल्में बनाई है और इंडस्ट्री में अच्छी कमाई की है अपने समय में उन्होंने अच्छे अच्छे कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया था लेकिन अब सलमान खान का दौर चल रहा है जो फिल्मों में अच्छी एक्टिंग और मेहनत कर रहे हैं।

80 के दशक में गोविंदा ने फिल्मों में अच्छा काम करके तथा अच्छा रोल प्रदर्शित करके कामयाबी हासिल कर ली थी इसलिए सलमान खान को इस बात का डर था की गोविंदा जी बड़े कलाकार है इसलिए करीब 17 साल तक सलमान खान इस डर के कारण गोविंदा के साथ काम करने से डरते थे लेकिन अब सलमान खान धीरे-धीरे प्रतिष्ठित होकर कामयाब हुए तब उन्होंने गोविंदा के साथ पार्टनर फिल्म की शूटिंग की है तथा इस फिल्म के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गोविंदा के सामने अपने इस डर का प्रदर्शन किया था।

सलमान खान 17 साल तक गोविंदा के साथ पर्दे पर आने से बहुत डरते थे क्योंकि वे अपने आप को गोविंदा से कमजोर कलाकार समझते थे गोविंदा का कहना है कि जब दो कलाकारों के बीच काम का अंतर हो तो कमजोर कलाकार को डर का अनुभव होता है इसलिए बात लाजमी है कि सलमान खान गोविंदा से डरते थे एक साथ काम करने के लिए दो कलाकारों का लेवल भी समान होना चाहिए।

बता दें कि गोविंदा जी ने फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया था लेकिन फिल्म पार्टनर मैं सलमान खान ने अपने साथ काम करने के लिए उनको वापस ले आए क्योंकि गोविंदा और सलमान खान एक अच्छे दोस्त हैं उसके बाद गोविंदा ने पार्टनर के बाद सलमान के साथ ‘सलाम ए इश्क’ में भी काम किया है लेकिन यह फिल्म करने के बाद गोविंदा जी ने लगभग काम करना छोड़ दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments