Breaking News

NCB छापे के बाद वायरल हुईं अनन्या पांडे की पार्टी फोटोज, ऐसे करती हैं पार्टी

नई दिल्ली: आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस अनन्या पांडे नाम सामने आया है। अनन्या पांडे (Ananya Panday) के घर में एनसीबी ने छापा मारा है। आर्यन खान के साथ ड्रग्स को लेकर हुई व्हाट्सएप चैट में उनका नाम सामने आया है। अनन्या आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। उन्हें अक्सर पार्टीज में जाते हुए देखा जाता है। स्टारकिड के साथ वो हर पार्टी में मस्ती करती नजर आती हैं।

ananya3.jpg

अनन्या पांडे किसी भी पार्टी की जान होती हैं। अपने बेहतरीन आउटफिट से अनन्या पांडे पार्टी में चार-चांद लगा देती हैं। अनन्या पांडे अक्सर बॉलीवुड के बड़े स्टारकिड के साथ नाइट पार्टीज करती नजर आती हैं।

ananya2.jpg

आर्यन खान की बहन सुहाना खान अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बहुत अच्छी दोस्त हैं, इन दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है।

ananya4.jpg

अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। अनन्या ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'पति पत्नी और वो' में नजर आईं थीं।

ananya1.jpg

एक शो के दौरान अनन्या पांडे ने स्टारकिड के स्ट्रगल गिनाए थे। इसपर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था हां, सही बात है सबका अपना स्ट्रगल होता है, लेकिन अंतर यही है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है।

ananya6.jpg

अनन्या पांडे ने मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई साल 2017 में पूरी की। फिल्म 'खाली पीली' में भी अनन्या ने काफी धमाल मचाया था।

यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र में इस एक्टर को दिल दे बैठी थीं करीना कपूर, बताती थीं अपना 'सोलमेट'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments