Breaking News

'रश्मि' रॉकेट है, फिल्म नहीं

'रश्मि रॉकेट' जेंडर टेस्टिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी है। फिल्म में टेस्ट से गुजरती एक स्प्रिंटर को अपनी पहचान और स्वाभिमान के लिए लड़ते दिखाया गया है। सब्जेक्ट अच्छा है, लेकिन फिल्म फिनिश लाइन तक नहीं पहुंच पाती।

कहानी: रश्मि वीरा (तापसी) बचपन से ही तेज भाग-दौड़ करती है, लिहाजा लोग उसे 'रॉकेट' बुलाते हैं। रश्मि का एशियन गेम्स-2014 में तीन मेडल जीतना मुसीबत बन जाता है। उसका जबरन जेंडर टेस्ट करवाया जाता है। यहीं से मूवी में मोड़ आता है।


स्टार कास्ट:
तापसी पन्नू, प्रियांशु पेन्युली, अभिषेक बनर्जी, सुप्रिया पाठक, सुप्रिया पिलगांवकर, मंत्रा, मनोज जोशी, वरुण बडोला, मिलोनी झोंसा, नमिता दुबे, आकाश खुराना, श्वेता त्रिपाठी, उमेश प्रकाश जगताप, चिराग वोरा।

डायरेक्शन: आकर्ष खुराना का डायरेक्शन सिंपल है। फिल्म में एक संवाद है- 'हार जीत तो परिणाम है, कोशिश हमारा काम है'। एक असरदार मूवी के लिहाज से स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन और एडिटिंग में उनकी कोशिश कमतर नजर आती है। कुछ दृश्य और गाने गैर-जरूरी हैं। म्यूजिक कुछ खास नहीं है।

एक्टिंग: तापसी ने किरदार से न्याय किया है, लेकिन एक्टिंग में ताजगी नहीं है। अभिषेक बनर्जी वकील के रोल में आकर्षित करते हैं। अन्य कलाकार ठीक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments