Breaking News

अमिताभ बच्चन ने पूछा तुम्हारा नाम क्या है बसंती? हैमा मालिनी बोलीं- ‘साला नौटंकी...

नई दिल्ली: फेमम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 (KBC- 13) में इस बार आपको हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हेमा मालिनी (Hema Malini) बैठीं नजर आएंगी। उनके साथ फिल्म ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) भी दिखाई देंगे। शो में तीनों मिलकर खूब मस्ती करते नजर आएंगे।

दरअसल शो केबीसी 13 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन हेमा मालिनी से पूछते हैं- ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती?’ तो वहीं, हेमा मालिनी बोलतीं हैं - ‘साला नौटंकी जब देखो ड्रामा करता है।

amitabh_hema_dharm1.jpg

शोले फिल्म का वो डायलॉग

आपको बता दें कि ये शोले फिल्म का वो डायलॉग है जो अमिताभ बच्चन जय बन कर वीरू यानी धर्मेंद्र को कहते हैं।लेकिन जब हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन के नाम पूछने पर ये लाइन बोली तो, खुद बिग बी ये सुनकर जोर जोर से हंस पड़े। तो वहीं रमेश सिप्पी भी ठहाका मार कर तालियां बजाने लगते हैं। इसके अलावा इस बीच शो में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के भी कई सीन्स री-क्रिएट करते और डायलॉग्स बोलते दिखेंगे। इसके अलावा हेमा और अमिताभ ‘दिलबर मेरे’ गाने पर भी थरकते नजर आएंगे।

‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना

इस वीडियो को सोनी के ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया-‘बसंती का मनमोहक अंदाज औऱ वही अनोखे डायलॉग्स एक बार फिर होंगे आपके सामने। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें हेमा मालिनी शोले से धर्मेंद्र के डायलॉग्स भी बोलती दिखती हैं– ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।’ वहीं अमिताभ और हेमा ‘जय-वीरू’ का सुपरहिट सीन भी री-क्रिएट करते नजर आए थे। केबीसी 13 के इस एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान कभी स्टार नहीं बनेगा, ऐसा हुआ तो मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा, जब भाईजान के लिए ऐसे बोले थे डायरेक्टर

फिल्म शोले को रिलीज हुए पूरे 46 साल पूरे हो चुके हैं। इसका जश्न मनाने के लिए हेमा मालिनी, रमेश सिप्पी और अमिताभ बच्चन ने ‘शोले’ री-यूनियन किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments