जब मलाइका अरोड़ा जल्दबाजी में भूल गईं पैंट पहनाना, सोशल मीडिया पर सुनाया किस्सा
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का नाम बोल्ड एंड ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार होता है। अपने काम से ज्यादा वह अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। उनकी उम्र 47 साल है लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है।
मलाइका हमेशा बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन एक बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह जल्दबाजी मेें अपनी पैंट पहनना ही भूल गईं। इसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था।
मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'उस समय लोगों के मन में कोरोना को लेकर काफी दहशत थी। लोग काफी डरे हुए थे। सभी लोग हर जगह काफी फूंक फूंक कर कदम रखा रहा था। उसी दौरान मैं भी एक रेस्टोरेंट में गई। मैंने रेस्टोरेंट का गेट अपनी कोहनी से खोला। बाथरुम की सीट को अपने पैरों से उठाया। बाहर आई। हाथ धोए और टीशू यूज किया। फिर मैं बाथरूम का दरवाजा खोल कर वापस अपनी टेबल पर आई और जब बैठी तो मुझे ऐसा लगा कि मैं अपनी पैंट को ऊपर चढ़ाना भूल ही गई।'
मलाइका का ये पोस्ट काफी चर्चा में रहा था। बता दें कि मलाइका अरोड़ा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में हर तरफ से उन्हें बर्थडे विशेज मिल रहे हैं। इस बीच उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने रोमांटिक अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें मलाइका उन्हें चूमती नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, 'आज के दिन और किसी और दिन मैं बस तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं। इस साल आप सबसे ज्यादा मुस्कुराएं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments