Breaking News

जब डाकुओं के बीच फंस गई थीं मीना कुमारी, फिर हुआ वो जो आप सोच भी नहीं सकते

नई दिल्ली: बॉलीवुड सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन (Tragedy queen) मीना कुमारी (Meena Kumari) ने अपनी कमाल की खूबसूरती, अदाओं और बेहतरीन एक्टिंग से दुनिया को अपना दीवाना बनाया था। यूं तो 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली मीना कुमारी के कई किस्से हैं, लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ा

दरअसल ये किस्सा है फिल्म 'पाकीजा' की शूटिंग के दौरान का। जब मीना कुमारी अपने पति कमाल अमरोही के साथ डाकुओं बीच फंस गई थीं। ये घटना तब घटी जब मध्यप्रदेश में शिवपुरी में उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया था तो दोनों साथ में अपनी रात कार में ही गुजार रहे थे।

इस दौरान मीना और कमान के बीच कुछ सही नहीं था। फिर वो दोनों पाकीजा फिल्म में साथ काम कर रहे थे। जब पाकीजा की शूटिंग के लिए मीना और कमल ऑउटडोर शूट के लिए निकले थे। दोनों अलग-अलग गाड़ी में थे लेकिन शिवपुरी जाते समय रास्ते में ही रात हो गई और इसी समय कमाल की गाड़ी का पेट्रोल भी खत्म हो गया। ऐसे में वो मीना की कार में बैठ गए। रात के दौरान दर्जन डाकू आ गए और कार को घेर लिया। डाकुओं को देख मीना कुमारी घबरा गईं।

उन्हीं में से एक डाकू कार के पास आया। गाड़ी के शीशे से उसने मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही से पूछा कि तुम कौन हो और इतनी रात को यहां क्या कर रहे हो। तब घबराते हुए कमाल ने अपने और मीना के बारे में बताया। जैसे ही डाकुओं ने मीना का नाम सुना उनकी रौबदार आवाज बदल गई। वो बहुत तहजीब से बात करने लगे।

दरअसल वो डाकू मीना कुमारी का बहुत बड़ा फैन था। उसे यकीन नही हो रहा था कि बीहड़ में मीना कुमारी उसके सामने बैठी हैं। फिर तो सभी डाकू मीना कुमारी के आवभगत में लग गए। डाकुओं ने मीना और कमाल के खाने -पीने का इंतजाम किया। यहां तक कि उनके लिए सुबह होते ही उन्होंने पेट्रोल का भी बंदोबस्त करा दिया। रात भर डाकुओं ने मीना कुमारी और उनके पति की खूब खातिरदारी की।

खास बात तो ये रही कि जब मीना वहां से चलने लगी तो एक डाकू उनके पास आया और चाकू निकाल लिया । ये हरकत पहले तो मीना कुमारी घबरा गईं लेकिन पास आकर वो बोला की उसे चाकू से उनका ऑटोग्राफ चाहिए। ऐसा करने के लिए मीना मना किया, लेकिन वो डाकू ऑटोग्राफ चाकू से लेकर ही माना। मीना और उनके पति जब शिवपुरी से बाहर निकले तो उन्हें पता चला कि उन्होंने अपनी रात मध्य्प्रदेश के उस समय के नामी डाकू अमृत लाल के यहां गुजारी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments