आखिर क्यों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आईं करिश्मा और करीना कपूर, खुद बताई थी वजह

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से एंट्री मारी थी। इस फिल्म के बाद करिश्मा ने कई हिट फिल्मों में काम किया। वहीं, करिश्मा की बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली दोनों बहनें करिश्मा और करीना (Karisma And Kreena) कभी किसी फिल्म में साथ में नजर नहीं आई। आखिर ऐसा क्यों हैं? इस बात का खुलासा खुद करिश्मा और करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था।

करीना को नहीं मिली अच्छी कहानी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह हमेशा से ही अपनी बड़ी बहन के साथ फिल्मों में काम करना चाहती थीं। लेकिन उन्हें ऐसी कोई भी स्क्रिप्ट नहीं मिली, जिसपर दोनों साथ में काम कर सकें। किसी को बेहतर स्क्रिप्ट के साथ सामने आना चाहिए, जिसपर हम दोनों बहने विचार कर सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर और करिश्मा कपूर को ‘जुबेदा’ फिल्म का सीक्वल ऑफर किया गया था।
यह भी पढ़ें: शोमैन राज कपूर ताले में बंद रखते थे आम, सिर्फ करिश्मा को थी खाने की इजाजत, बेहद दिलचस्प है किस्सा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments