अमिताभ बच्चन ने अपने79वें जन्मदिन पर तोड़ी सालों पुरानी परंपरा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर तमाम बॉलीवुड के स्टार्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहे हैं।
वैसे तो अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार के साथ ही वक्त बिताना पसंद करते हैं और केक काटने और किसी भी तरह के धूमधाम से बचते हैं। लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वह अपनी परंपरा को तोड़ते हुए केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना ने बेटी ट्विंकल खन्ना को इस कारण दी एक साथ 4 बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह

दरअसल, अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके दीया जलाते हैं। लेकिन अपने दोस्त और प्रड्यूसर आनंद पंडित के लिए उन्होंने केक काटा। आनंद पंडित ने बिग बी के लिए कहा, 'अमित जी को कुछ गिफ्ट देना मुश्किल है जो उनके कद के साथ न्याय कर सके लेकिन चेहरे की सफलता ने उन्हें बहुत खुश किया है और मुझे भी खुशी मिली है। वह सिर्फ एक शांत और एक तरह से उनके लिए एक आदर्श उपहार है।'
यह भी पढ़ें: जब जया बच्चन की एक चाल ने रेखा को दी मात, हमेशा के लिए टूट गया अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ता
उसके बाद आनंद पंडित ने कहा, 'आमतौर पर वह इस खास दिन पर दीया जलाना पसंद करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने टीम की उत्सुकता को देखते हुए केक काटा। वह जिस तरह के व्यक्ति है, मुझे लगता है कि वह उन्हें निराश नहीं करना चाहते थे। उन्होंने महसूस किया कि टीम उनको चेहरे और हमारे जीवन का हिस्सा बनने पर धन्यवाद देना चाहती है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments