Breaking News

Kerala: एक ही जिले में वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी 5 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, दिख रहा नया ट्रेंड

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खतरा बढ़ने लगा है। खास तौर पर कुछ राज्यों से इसको लेकर चिंताजनकर आंकड़े सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरा केरल राज्य में बढ़ा है। यही नहीं केरल ( Kerala ) सिर्फ एक जिले से 5 हजार कोरोना केस सामने आने से चिंता बढ़ गई है। चिंता इसलिए बढ़ी है क्योंकि ये सभी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।

केरल के करीब 9 जिलों में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ये एक नया ट्रेंड सामने आ रहा है, जिसके स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ेंः Coronavirus Third Wave: बेंगलूरु में महज 5 दिन में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, एक्सपर्ट्स ने किया अलर्ट

अब तक ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के 40,000 केस सामने आ चुके हैं। इसमें भी पथनमथिट्टा ( Pathanamthitta ) जिले की रिपोर्ट सबसे ज्यादा चिंताजनक है। केरल के इस जिले में वैक्सीन की एक डोज लेने वाले 14,974 लोग जबकि दोनों डोज लेने वाले 5,042 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

ब्रेकथ्रू इंफेक्शन ने बढ़ाई चिंता
केरल में अब तक टीका लगवाए 40 हजार लोगों में संक्रमण के मामले देखे जा चुके हैं। टीके के बावजूद संक्रमण हो जाने को ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन भी कहा जाता है।

वहीं यूएस के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, ब्रेकथ्रू इंफेक्शन ऐसे इंफेक्शन को कहते हैं जहां कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के 14 दिन या उससे ज्यादा दिन बात कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाए। ऐसे में इस ब्रेकथ्रू इंफेक्शन ने चिंता बढ़ा दी है।

नए वेरिएंट की आशंका
केरल में जिस तरह कोरोना के मामले और ट्रेंड सामने आ रहे हैं उसने इसके नए वेरिएंट को लेकर आशंका पैदा कर दी है। केंद्र ने भी राज्य सरकार से सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कर पता लगाने को कहा है। ताकि नए वेरिएंट के खतरे को समय रहते खत्म किया जा सके।

ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन होने के कारण नए वेरिएंट को लेकर आशंका बढ़ी है। दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित होने के मामलों में इजाफा होने से इस शंका को बल मिला है।

यह भी पढ़ेंः घोड़े की एंटीबॉडी से महाराष्ट्र की कंपनी बना रही दवा, 90 घंटे में संक्रमण खत्म करने का दावा

14.73 फीसदी हुई कोरोना से मृत्यु दर
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,445 नए मामले सामने आए, जबकि 160 की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 36,31,638 हो गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 18,280 पर पहुंच गया। केरल में संक्रमण दर 14.73 फीसदी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments