पर्दे पर खूबसूरत दिखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ऐसे किया जाता है मेकअप, बदल जाता है रूप
नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया ऐसी है जहां जो दिखता है वह असल में कम ही होता है। फिल्मों में दिखने वाले आलीशान महल भी बनावटी होते हैं करोड़ों रुपये खर्च कर नकली महल बनाए जाते हैं और शूटिंग पूरी होने के बाद उन्हें तहस-नहस कर दिया जाता है। ऐसे ही बॉलीवुड के कलाकारों की खूबसूरती का भी यही हाल होता है। दरअसल कलाकार जैसे सिल्वर स्क्रीन पर दिखते हैं वैसे कम ही होते हैं। कई लोग तो बॉलीवुड कलकरों जैसा दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, पर आपको बतादें बॉलीवुड कलाकरों की खूबसूरती स्थाई नहीं होती है, कभी-कभी तो उनसे ज्यादा खूबसूरत आम इंसान होता है। फिर सवाल यह है कि आखिर स्क्रीन पर एक्ट्रेस इतनी सुंदर कैसे दिखती हैं?
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज कैमरे के पीछे छिपा होता है, सिल्वर स्क्रीन पर बला की खूबसूरत दिखने वाली हिरोइन का कैमरे के सामने आने से पहले ज़रदस्त मेकप होता है, और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट जीतोड़ मेहनत करते हैं। इसके लिए आईशेडो से लेकर फाउंडेशन तक कीमती होता है जो बारीकी से लगाया जाता है, तब जा कर स्क्रीन पर हिरोइन इतनी खूबसूरत दिखती हैं कि हर कोई उनके जैसा दिखना चाहता है।
मेकअप आर्टिस्ट अपना काम इतनी सफाई से करते हैं कि कई बार तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपने में हुए बदलाव को देख कर खुद भी हैरान रह जाती हैं।
आज हम आपको कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों की मेकअप के समय की तस्वीरें दिखायेंगे, जिससे आप यह जान पाएंगे कि उनका मेकअप कैसे होता है? यकीन आपमें से ज्यादा लोगों ने किसी बॉलीवुड अभिनेत्री की मेकअप की तस्वीरें पहले कभी नहीं देखी होगी।
देखें बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेकअप की तस्वीरें:
बॉलीवुड की खुबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की सुंदरता की बात ही कुछ और है लेकिन फिल्मों में उनके लुक को और अधिक निखार देने के लिए मेकअप आर्टिस्ट कड़ी मेहनत करते हैं। उनके होठों को गुलाबी टच देने के लिए भी बारीकी से काम किया जाता है।
बॉलीवुड में चेहरे से लेकर मेकअप तक के लिए अलग अलग काम करने वाले होते है जैसे सनी लियोनी के बालों को ठीक करने के लिए हेयर आर्टिस्ट इस प्रकार से मेहनत कर रहा है।
सोनम कपूर वैसे तो अपन स्टाइलिश सेंस के लिए जानी जाती है लेकिन जब वो पर्दे पर उतरती है तो उनके लुक को और अधिक निखार देने के लिए मेकअप आर्टिस्ट इस तरह से मेकअप करते है।
अपनी आँखों से सबको घायल करने वाली प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का राज आख़िरकार पता ही चल गया। वह कितना इंटेंस होकर अपने आँखों का मेकअप करवा रही हैं।
कैटरिना कैफ के चेहरे पर इस तरह से मेकअप करके फाइनल टच देता उनका मेकअप आर्टिस्ट।
अपने वैनिटी वैन में मेकअप आर्टिस्ट के साथ करीना कपूर।
बॉलीवुड की सोनाक्षी सिन्हा भले ही फिल्मी पर्दे के पीछे अलग दिखती हो, लेकिन पर्दे के सामने आने के दौरान उनके लुक की चर्चा हर कोई करता है। क्योंकि इनके खूबसूरत चेहेरे का राज है ये मेकअप आर्टिस्ट
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments