बॉलीवुड की इन विवादित तस्वीरों के कारण हुआ था बड़ा बवाल, फोटो देख फटी रह गई थी लोगों की आंखें

बॉलीवुड फिल्में और इधर के सितारें किसी ने किसी कारण विवादों में घिर ही जाते है, चाहे कोई बयान हो जा फिर किसी फिल्म को कोई सीन। ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड और विवाद दोनों साथ साथ चलते है। ऐसे ही बॉलीवुड की कुछ फिल्में और फोटो 90 के दशक में भी सामने आई थी जिन्होंने खूब बवाल किया था।इस आर्टिकल के जरिए उन तस्वीरों पर नजर डालते है जिससे देख लोगों के होश उड़ गए थे और खूब बवाल हुआ था।
यह तस्वीर 90 के दशक की हैं। इस तस्वीर में रेखा और काजोल एक ही टीशर्ट में नजऱ आ रही हैं। जिसकों देखकर सभी हैरान रह गए।

मल्लिका शेरावत की मूवी का पोस्टर पर भी काफी विवाद हुआ था। दरअसल, मल्लिका फ़िल्म द डर्टी पोलिटिकल के पोस्टर में तिरंगा पहनें हुए नज़र आई थी, लेकिन उस पोस्टर को देखकर सभी ने काफ़ी आलोचना की थी, जिसके बाद मेकर्स को माफ़ी मागनी पड़ गयी थी।

बात 80 के दशक में वायरल हुई तस्वीर की हैं। जिसमें महेशभट्ट अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ लिपलॉक करते नज़र आये थे। इस पिक्टर को देखकर सभी ने महेशभट्ट की काफ़ी आलोचना की थी।

बात अक्की यानी अक्षय कुमार की करें तो इनकी भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें अक्षय अपनी पत्नी से पब्लिक के सामने अपने जीन्स की चैन बन्द कराते नज़र आते हैं, जिसके बाद यह तस्वीर विवादों में आ गई।

शिल्पा शेट्टी की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बताया जा रहा था कि वह एक पूजा में गयी थी जहाँ एक साधू ने किस किया था, जिसकी बाद में काफ़ी आलोचना हुई थी।

ये तस्वीर किसी पार्टी की हैं, जहाँ पर विजय माल्या का बेटा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ के साथ कुछ इस तरह मिले, जिसे देख सभी को होश उड़ गए।

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुयी जिसमें हॉलीवुड स्टार ने शिल्पा शेट्टी को अचानक से किस कर दिया था, जिससे शिल्पा अपने आप को असहज महसूस किया।

मोडल मिलिंद सोमन हमेशा से ही विवादित तस्वीरें पोज़ करते आये हैं। अभी हाल ही में उन्हींने एक तस्वीर शेयर की हैं जिस तस्वीर को देख काफ़ी विवाद हुआ हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments