जब इस मिस इंडिया को देख अपना दिल हार बैठे थे बाबु राव, कहा था बेटी किसी की भी हो, बीवी तो मेरी ही बनेगी

बी टाउन के दिग्गज अभिनेता परेश रावल इंडस्ट्री के सबसे वर्सेटाइल एक्टर है, जो विलन, कॉमेडी, नायक, सपोर्टिंग एक्टर हर तरह का किरदार बखूबी निभाना जानते हैं। परेश रावल ने भले ही ली लीड एक्टर के तौर पर फिल्में चाहे कम की हो, लेकिन इनकी पॉपुलारिटी के लोगों के बीच उतनी ही है जितना एक लीड एक्टर की होती है। बी टाउन में परेश रावल का सफर इतना आसान नहीं रहा। उन्होंने इस औधे और प्यार को पाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। उनके संघर्ष का ही नतीजा है जो वह आज लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी जिंदगी जितनी बड़े पर्दे पर सुनहरी लगती हैं, उतनी ही असल में भी खूबसूरत है। इडस्ट्री में जब काम पान के लिए परेश संघर्ष कर रहे थे, उसी संघर्ष के दौरान उन्हें अपनी जीवन साथी भी मिल गई, जिनसे उन्हें 12 साल बाद शादी की तो चलिए जानते हैं परेश रावल की लव स्टोरी के किसी के बारे में।
बताया जाता है कि करीब 10 साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 1987 में शादी कर ली। इनकी शादी में सभी करीबी रिश्तेदार है और दोस्त ने शिरकत की। स्वरूप बताती है कि बिना तामझाम के दोनों ने सात फेरे एक पेड़ के नीचे लिए थे।आपको बता दें कि स्वरूप संपत फॉर्मर मिस इंडिया रह चुकी है, हालांकि वह इस कंपटीशन में हिस्सा नहीं लेना चाहती थी लेकिन अपने भाई और परेश रावल के कहने पर उन्होंने इस प्रतियोगिता में ना सिर्फ भाग लिया बल्कि खिताब जीत लिया। स्वरूप संपत ने कई फ़िल्में और टीवी सीरियल्स में काम किया है। परेशान स्वरूप के दो बेटे भी हैं एक का नाम आदित्य और दूसरे का नाम अनिरुद्ध है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments