Breaking News

विवाहित महिला को 'आइ लव यू' कहना या प्रेम पत्र लिखना गलत

नई दिल्ली। किसी विवाहित महिला को प्रेम का इजहार करने के लिए शायरी या कविता के साथ लव लेटर भेजना या फिर 'आइ लव यू' लिखा खत उसके शरीर पर फेंकना गलत है। उसके पति के अलावा कोई दूसरा शख्स ऐसा करता है तो उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न और छेड़खानी का मामला दर्ज हो सकता है। अकोला की एक महिला से जुड़े 2011 के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने यह फैसला सुनाया है।

यह भी पढ़ें : अमेजन ने ग्राहकों को दी सुविधा, ऑनलाइन ऑर्डर कर आसपास की दुकान से ले सकेंगे किराने का सामान

पैंतालीस वर्षीय शादीशुदा महिला ने 54 साल के पुरुष पर अश्लील हरकत करने व धमकाने का आरोप लगाया था। महिला ने शिकायत की थी कि आरोपी ने उन्हें लव लेटर देने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी ने वह खत न सिर्फ महिला के शरीर पर फेंका बल्कि 'आइ लव यू' भी कहा।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में भारतीय यात्रियों पर लगी रोक में मिली छूट, दो खुराक वालों को अब अनिवार्य होटल क्वारंटीन में नहीं जाना होगा

आरोपी ने महिला को यह बात किसी से नहीं कहने की धमकी भी दी थी। महिला ने अकोला के सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत की थी। इस पर निचली अदालत ने उसे दो वर्ष की कैद की सजा सुनाई थी। साथ ही दस हजार रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया। आरोपी ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी।

यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन पर UN की डराने वाली रिपोर्ट, नहीं संभले तो सब कुछ हो जाएगा तबाह

कोर्ट का आदेश
सबूतों और गवाहों के बयान सुनने के बाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही बताया। कोर्ट ने कहा कि किसी औरत की इज्जत उसका सबसे बड़ा गहना है। महिला की इज्जत से खिलवाड़ या उत्पीड़न को लेकर कोई स्पष्ट व्याख्या नहीं की जा सकती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments