जब करीना कपूर ने दीपिका पादुकोण-कैटरीना कैफ को लेकर कहा, 'यदि ऐसा होगा तो मैं खुदकुशी कर लूंगी'

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने दिल की बात तपाक से बोलने में बिल्कुल भी नहीं झिझकती हैं। चाहे वे किसी चैट शो पर मेहमान बनकर जाएं या फिर वे खुद अपने शोज पर किसी सेलेब्स से बात करें, बेबाकी और सीधे सवाल उनकी पहचान हैं। ऐसा ही एक उदारण करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में देखने को मिला। जब करण नेे करीना से रैपिड फायर राउंड में दो एक्र्टेसेस के साथ लिफ्ट में फंस जाने का सवाल किया, तो एक्ट्रेस ने बेबाकी से कह दिया कि वे खुदकुशी कर लेंगी। आइए जानते हैं क्या था पूरा सवाल और क्या बोला करीना ने-
'लिफ्ट में फंस जाएं तो क्या करेंगी?'
दरअसल, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के 2016 में पांचवे सीजन में करीना कपूर खान और सोनम कपूर गेस्ट के रूप में पहुंची थीं। करण के इस शो में एक रैपिड फायर राउंड खेला जाता है, जिसमें सेलेब्स को सवालों के जवाब तुरंत देने होते हैं। करण ने करीना से सवाल किया कि,'अगर वे दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ लिफ्ट में फंस जाएं तो क्या करेंगी?' इस सवाल पर बिना देर लगाए करीना ने जवाब दिया,'मुझे गलता है कि मैं खुदकुशी कर लूंगी।' इसी जवाब के बाद सोनम ने कहा,'मैं दीवार पर एक मक्खी बनना पसंद करूंगी।'
गौरतलब है कि इन दिनों करीना पति सैफ का 51वां जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गई हुई हैं। उनके साथ दोनों बेटे तैमूर और जेह भी हैं। वहां से वह शानदार तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बुक 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' लॉन्च की थी। इस बुक में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें शेयर की हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments