'बेल बॉटम' में इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्ता को देख बोले लोग, 'क्या ये लारा दत्ता हैं, हमारी मिस यूनिवर्स'
मुुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर अपकमिंग मूवी 'बेल बॉटम' का ट्रेलर मंगलवार शाम को रिलीज हुआ। फैंस को ट्रेलर खूब पसंद आया। इसमें अक्षय कुमार का वही तेज-तर्रार स्टाइल दिखा जो उनकी मूवीज 'स्पेशल 26', 'हॉलीडे', 'बेबी' में दिखाई दिया था। इस ट्रेलर मेंं सबसे ज्यादा जिस चीज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई, वह है लारा दत्ता का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में नजर आना। बहुत से लोगों को पहले पहल पता ही नहीं चला कि पूर्व पीएम का रोल लारा ने निभाया है।
यह भी पढ़ें : जैकी भगनानी पर मॉडल ने लगाया रेप-उत्पीड़न का आरोप, 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद थिएटर्स में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनेगी अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'। यह एक 3डी फिल्म है, इसमें दर्शकों को ज्यादा रोमांच आएगा। वैसे तो इस मूवी की रिलीज डेट में कई बार बदलाव हो चुका है, पर अब लगता है कि 19 अगस्त को आखिरकार रिलीज हो ही जाएगी। इस मूवी में अक्षय कुमार और लारा दत्ता के अलावा हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और जैकी भगनानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments