Breaking News

शादी के सवाल पर आमिर खान के भाई फैसल ने कहा- मेरे पास इतने पैसे ही नहीं क‍ि पत्‍नी या गर्लफ्रेंड रख सकूं

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के भाई फैसल खान लंबे वक्त के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। वह फिल्म 'फैक्ट्री' से बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। फिल्म में वह एक्टिंग भी करेंगे। अब वह हाल ही में दिए इंटरव्यू में कारण चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में भाई आमिर खान के साथ इक्वेशन और उनके तलाक के बारे में बात की। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि वह दोबारा शादी क्यों नहीं कर रहे हैं?

फैसल खान ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत से आमिर खान के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में कहा, 'हमारे बीच सब ठीक है। मैं अपने फैसले खुद लेता हूं। मैं ऐसा डायरेक्टर नहीं हूं जिसे ये पता नहीं है कि उसने क्या बनाया है। मैंने अपना बेस्ट दिया है। मेरे प्रोड्यूसर्स ने मेरी मदद की है। अब ऊपरवाला और दर्शक क्या फैसला लेते हैं, ये देखना बाकी है।'

ये भी पढ़ें: अपने बच्चों की इन गलतियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती हैं माधुरी दीक्षित

aamir_khan1.jpg

इसके बाद फैसल से पूछा गया क्या उनका दोबारा शादी का प्लान है? इस पर उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से मेरे पास अभी इतने पैसे नहीं कि मैं एक पत्‍नी का खर्चा उठा सकूं या फिर कोई गर्लफ्रेंड के साथ रहूं। क्योंकि आजकल तो गर्लफ्रेंड रखना भी काफी महंगा पड़ता है। पत्नी रखना तो और भी महंगा पड़ता है। मेरी फिल्म फैक्ट्री हिट हो जाती है तो फिर मैं गर्लफ्रेंड के बारे में सोचूंगा।'

इसके अलावा, फैसल ने अपने भाई आमिर खान का उनकी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैं इस पर उन्हें कोई सलाह नहीं दे सकता हूं। मेरी शादी खुद नहीं चली तो मैं किसी की पर्सनल लाइफ पर कैसे कॉमेंट कर सकता हूं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि उनके लिए क्या सही है।' फैसल ने ये भी बताया कि उनके भाई आमिर और मां दोनों ने उनकी फिल्म फैक्ट्री देखी है और उन्हें फिल्म काफी पसंद आई है। वहीं, सिंगिंग पर आमिर ने उनकी तारीफ भी की। आमिर ने उनसे कहा, 'तुमने गाना बहुत अच्छा गाया है। तुम मुझसे बेहतर हो।'

ये भी पढ़ें: दुल्हन बनीं कृति सेनन, मनीष मल्होत्रा के लाल लहंगे में तस्वीरें हो रही हैं वायरल

aamir_khan2.jpg

बता दें कि आमिर खान और फैसल खान ने साथ में फिल्मों में काम किया है। आमिर ने फिल्‍म ‘मेला’ से उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद फैसल खान ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनका करियर चल नहीं पाया। वहीं, आमिर खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं। फैसल ने कुछ सालों तक आमिर के प्रोडक्‍शन हाउस में बतौर स्क्रिप्‍ट राइटर भी काम किया है लेकिन फिर दोनों भाईयों के बीच दरार आ गई थी। फैसल ने आमिर पर कई आरोप भी लगाए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments