Breaking News

कोरोना का खतरा बरकरार: 24 घंटे में आए 38628 नए केस, 600 से ज्यादा की मौत

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर भले ही कम हो गई लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। देश में रोजाना आ रहे कोविड-19 के आंकड़े काफी डरावने है। कोरोना संक्रमित मरीजों का यह ग्राफ तीसरी लहर (Third Wave) की ओर इशारा कर रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 600 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।

देश में 4,12,153 एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 हजार 628 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कुल 617 लोगों की मौत हो गई है। 40 हजार 17 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड के एक्टिव मामले 4 लाख 12 हजार 153 पर आ गए हैं जो कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार 861 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत पर बना हुआ है।

 

 


49,55,138 ने लगवाई वैक्सीन
पिछले 24 घंटे में 49 लाख 55 हजार 138 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई है। इस प्रकार से देश में अब तक 50,10,09,609 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। देश में वैक्सीन ड्राइव के तीसरे चरण के दौरान 18 से 44 साल के 16.92 लोगों को पहला डोज और 1.07 करोड़ लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की वजह से देश के अलग अलग राज्यों में अभी तक 4,27,371 मरीजों की जान गई है।

 

यह भी पढ़ें:जेल में बंदियों को दी जा रही हलवाई (कुक) की ट्रेनिंग, बाहर कर सकेंगे स्वरोजगार

 

 

केरल में अब भी सबसे ज्यादा संक्रमित
केरल में 24 घंटे में 19,948 लोग संक्रमित पाए गए है जबकि 187 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 19,480 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए। फिलहाल प्रदेश में 1.78 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में फिर डेल्टा वेरिएंट का कहर
महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का खतरा एक बार फिर बढ़ा नजर आ रहा है। महाराष्ट्र के नासिक शहर में डेल्टा वेरिएंट से 30 संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के अभी भी रोज 5000 मामले सामने आ रहे हैं। नासिक से पहले पुणे में भी डेल्टा वेरिएंट को दो संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments