Breaking News

Shahrukh Khan को स्कूल के दिनों में आने लगता था मिर्गी का दौरा, बताई इसके पीछे की असली वजह!

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan )ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्म देकर अपनी खास जगह बनाई है। तभी बॉलीवुड से लेकर दर्शकों के बीच उन्हें कई नाम से पुकारा गया है कई लोग उन्हें बादशाह कहते है तो कुछ लोग किंग खान, लेकिन बचपन में उन्हें एक अलग नाम से ही पुकारा जाता था जिसके बारे में शायद कम लोग ही जानते होंगे। किंग खान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बचपन की यादों को शेयर करते हुए अपने निकनेम के बारे में बताया था।

shahrukh_khan12.jpg

शाहरुख खान(Shahrukh Khan ) ने अपने बचपन की पढ़ाई दिल्ली से की थी। इसके बाद शाहरुख खान हंसराज कॉलेज से बाकि की पढ़ाई पूरी की। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि बचपन में मेरा निकनेम मेल गाड़ी था, क्योंकि मैं एक एक्सप्रेस ट्रेन की तरह बहुत तेज दौड़ता था। और सामने के बाल मेरे खड़े हो जाते थे।’

shahrukh_khan.jpg

शाहरुख खान ने बताया था कि, 'मैंने स्कूल के दिनों में टीचर को भी काफी परेशान किया है। मैं अक्सर पढ़ाई के दौरान मिर्गी के दौरे बहाना करके बेहोश हो जाता था तब क्लास के बाकी बच्चों मुझे होश में लाने लिए जूते सुंगाया करते थे। मैंने अपने स्कूल के दिनों में बहुत मस्ती की है। स्कूल के टीचर मेरे बहानों से काफी परेशान रहते थे। आज भी मेरे टीजर और स्कूल के कई दोस्त मेरे टच में है।'

वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'पठान' में नजर आने वाले है इसके अलावा वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में भी कुछ मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वो आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' में भी एक छोटी भूमिका निभाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments