Breaking News

Ranbir Kapoor से करीना कपूर ने की इस खास चीज की रिक्वेस्ट, मागने को हुई मजबूर

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की सबसे खास अभिनेत्रियों में से एक है। इन दिनों वो फिल्मों से दूर होकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में बनी रहती हैं। सोशल मिडिया पर भी वो काफी एक्टीव रहती है और समय समय पर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ बिताए खास पलों की तस्वीरों को शेयर करती रहती है। अभी हाल ही में उन्होनें एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने भाई रणबीर से एक खास चीज को पाने की रिक्वेस्ट कर रही हैं। करीना की ये डिमांड रणबीर से कुछ और नहीं बल्कि उनके फैमस 'टॉवल वाला आइटम नंबर' है।

करीना कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं, 'ओए, तुम्हें रिक्वेस्ट लेने से पहले दोबारा सोच लेना चाहिए ना, रणबीर। खैर, तुम्हारा वो मशहूर आइटम नंबर एक बार फिर से एक्ट करना कैसा रहेगा? अरे वही जो टॉवेल के साथ था, दोनों के लिए मैं और लोलो (करिश्मा कपूर)। और हां, वैसे तुन्हारा आइटम नंबर तुमसे भी ज्यादा मशहूर हैं'।

वहीं करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैकि-, 'मैंने अपनी रिक्वेस्ट तुम्हारे पास भेज दी है... अब हमें बस इंतजार करना है मशहूर आइटम नंबर का!!' करीना के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। अब सभी के मन में केवल एक ही प्रश्न उठ रहा है कि क्या वाकई रणबीर एक बार फिर से कोई आइटम नंबर करने जा रहे हैं या फिर उनके हाथ की बड़ा प्रोजेक्ट लगा है जिसका एनाउंस होने वाला है?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments