Breaking News

Lockdown In Kerala: कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केरल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुला क्या बंद

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की तीसरी लहर की आहट के बीच केरल ( Lockdown in Kerala )में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों के बीच करेल में 31 जुलाई और एक अगस्त को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।

दरअसल इस दक्षिण भारतीय राज्य में लगातार चौथे दिन यानी शुक्रवार यानी 30 जुलाई को 20 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। खास बात यह है कि देशभर में आ रहे कुल कोरोना मामलों का 50 फीसदी से ज्यादा इसी राज्य से है। ऐसे में यहां सख्त वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को कैश प्राइज से लेकर गाय जीतने का मौका, कई देशों में दिए जा रहे

यह भी पढ़ेंः Corona Vaccination: एक ही इंसान को लगेंगी दो अलग-अलग वैक्‍सीन डोज, सरकार ने दी ट्रायल की मंजूरी

देश में कोरोना का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 41649 नए मामले सामने आए हैं।

नए कोरोना मामलों के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,16,13,993 हो गई है। 24 घंटों में 593 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,23,810 पर पहुंच गया है।

देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामले 408920 है, जो कि कुल मामलों का 1.29 फीसदी है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी तक पहुंच गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments