पाकिस्तान के ये अभिनेता फिल्म के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस, बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम

नई दिल्ली। सिनेमा जगत में हमेशा से सेलेब्स की कमाई को लेकर काफी चर्चा होती रहती है। कौन सा अभिनेता या अभिनेत्री कितनी फीस लेती है ये जानने में हर कोई खासी दिलचस्पी लेता है। जहां बॉलीवुड में शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान अपनी मोटी फीस के लिए मशहूर हैं। उतने ही मशहूर पाकिस्तान के कुछ सेलेब्स भी हैं। आज हम आपको पड़ोसी मुल्क के कुछ ऐसे ही सेलेब्स की फीस के बारें में बताने जा रहे हैं। जो एक प्रोजेक्ट करने के लिए अधिक चार्ज करते हैं।

फ़वाद खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पाकिस्तानी एक्टर फ़वाद खान का आता है। गुड लुक्स और नीली आंखों को लेकर मशूहर फवाद खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी फीस की बात करें तो वो अपनी फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

शान शाहिद
शान शाहिद एक्टर और डायरेक्टर दोनों हैं। शान उर्दू और पंजाबी दोनों ही भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी फीस 50 लाख रुपए है।

फ़हाद मुस्तफा
फहाद मुस्तफा पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर अपने अभिनय से पाकिस्तान की जनता का दिल जीत लिया है। फहाद एक फिल्म के लिए लगभग 35 से 40 लाख तक की फीस लेते हैं।

फिरोज खान
फिरोज खान एक्टर ही नहीं बल्कि मॉजल और वीजे भी हैं। पाकिस्तान में इनकी फैन फलोइंग काफी तगड़ी है। फिरोज खान हर फिल्म पर 25-30 फीस चार्ज करते हैं।

हमज़ा अली अब्बासी
हमज़ा अली अब्बासी एक प्रोजेक्ट पर 25 लाख की फीस लेते हैं। वह मैं हूं शाहिद अफरीदी, वार, जवानी फिर नहीं आनी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

फैसल कुरैशी
पाकिस्तानी एक्टर फैसल खुरैशी की गिनती वर्सेटाइल एक्टर्स में होती है। उन्होंने टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। फैसल खुरैशी की फीस की बात करें तो 25 लाख रुपए फीस लेते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments