'इंडियन आइडल 12' के फिनाले में भी नहीं नज़र आएंगी नेहा कक्कड़! लंबे समय से कर रही थीं शो को जज
नई दिल्ली। बॉलीवुड फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ काफी लबे समय से सिंगिग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' सीजन से गायब हैं। उनकी जगह उनकी बहन और सिंगर सोनू कक्कड़ शो को जज करती हुईं दिखाई दे रही हैं। नेहा को शो छोड़े काफी लंबा समय हो गया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल 12' के फिनाले में भी नज़र नहीं आएंगी। ये बात से नेहा के फैंस काफी दुखी हैं।
नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने संभाली जिम्मेदारी
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि नेहा कक्कड़ काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहती हैं। नेहा इंडियन आइडल के 11वें सीजन से शो को जज कर रही हैं। वहीं बीते साल उन्होंने सिंगर रोहनप्रीत सिंह का शादी रचाई है। ऐसे में नेहा अब चाहती हैं कि वो अपने पति रोहनप्रीत सिंह कुछ क्वालिटी टाइम बिताएं। नेहा मुंबई में ही है लेकिन वो शो को जज नहीं कर रही है। ऐसे में अब नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने शो को अंत तक जज करने की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें- Neha Kakkar photos: नेहा कक्कड़ के HD और HQ फोटोज
शो में आईं दिग्गज हस्तियां
इस वक्त शो 'इंडियन आइडल 12' को सिंगर हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक जज कर रहे हैं। साथ ही शो के एंकर आदित्य नारायण भी शो पर फिर से वापसी हो गई है। इस बार शो पर बॉलीवुड 60 से 90 दशक के सेलेब्स को भी बतौर गेस्ट शो पर बुलाया गया था। जहां इन सभी बड़ी हस्तियों ने अपने जमाने के कई दिलचस्प किस्से सुनाए और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को खूब प्यार और आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर रोहनप्रीत सिंह ने किया Neha Kakkar ने किया प्रपोज, रिंग पहनाते हुए रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल
नेहा कक्कड़ का न्यू सॉन्ग हुआ रिलीज़
नेहा कक्कड़ ने बेशक से काम से ब्रेक लिया हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते दिन नेहा का न्यू सॉन्ग 2 फोन रिलीज़ हुआ है। ये गाना एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन और अली गोनी पर फिल्माया गया है। गाने में जैस्मीन और अली की जोड़ी को फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं। यूट्यूब पर गाने पर 2.4 लाख व्यूज हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर नेहा का ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments