Breaking News

Corona Update: दो महीने बाद कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट, नए मामलों से ज्यादा रिकवरी, मौत पर चिंता बरकरार

नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए देश के करीब सभी राज्यों में कड़े नियमों के साथ लॉकडाउन लगाया गया। जिसका असर बीते कुछ दिनों में नजर आ रहा है। बीते कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है, लेकिन कोविड से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1.21 लाख से अधिक नए कोरोना केस सामने आए है। करीब दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं। हालांकि, कोविड संक्रमितों से मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 3380 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।


24 घंटों में 1,20,529 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव केस में कम आ रही है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की दैनिक दर करीब 6 प्रतिशत है, जबकि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी 93 प्रतिशत से ऊपर है। देश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 20 हजार 529 नए केस सामने आए, जबकि 3382 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ घटता जा रहा है। 1 लाख 97 हजार 894 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। बीते दिन 80,745 एक्टिव केस कम हो गए। इससे पहले इतने कम कोरोना केस 6 अप्रैल (1.15 लाख) को दर्ज किए गए थे। जो बीते 58 दिनों में सबसे कम है। इस तरह से लगातार नौवें दिन कोरोना के रोजाना मिलने वाले नए मामले दो लाख से कम रहे हैं।

यह भी पढ़ें :— Patrika Positive News: मसीहा से कम नहीं जग्गा पहलवान, कंधों पर लेकर जाते सिलेंडर, हाथों से खिलाते हैं खाना


नए मामलों से ज्यादा रिकवरी
देश में आज लगातार 23वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई है। चार जून तक देशभर में 22 करोड़ 78 लाख 60 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। इससे एक दिन पहले 36 लाख 50 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक कुल 36 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें :— कोरोना से बचाने में कोविशील्ड और कोवैक्सीन कितनी असरदार: डेटा इकट्ठा कर रही सरकार, जल्द होगी समीक्षा

 

मौत के आंकड़ों पर चिंता बरकरार
महामारी कोरोना वायरस से मरने वालें मरीजों की बात करें तो इनके आंकड़े चिंता का कारण बना हुआ है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड से 3 हजार 380 लोग अपनी जान गंवा चुके है। इस प्रकार से देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3 लाख 44 हजार 082 हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments