टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिश्ते को लेकर जैकी श्रॉफ ने किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने भी कम वक्त में ही इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनकी लोगों के जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा, टाइगर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह एक्ट्रेस दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
जैकी श्रॉफ ने किया खुलासा
टाइगर और दिशा पाटनी को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों आए दिन लंच और डिनर डेट पर जाते रहते हैं। दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में दिशा पाटनी ने अपना बर्थडे टाइगर और उनकी बहन कृष्णा के साथ ही सेलिब्रेट किया। टाइगर और दिशा भले ही अपने रिश्ते का सच छिपाते रहे हों लेकिन अब जैकी श्रॉफ ने टाइगर के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि टाइगर 25 साल की उम्र से ही डेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने पहली बार दोनों बच्चों के साथ शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर
25 साल की उम्र से कर रहे हैं डेटिंग
जैकी श्रॉफ ने कहा, 'मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी और वो दोनों वास्तव में बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने अपने भविष्य के लिए क्या फैसला किया है, लेकिन मुझे एक बात का यकीन है कि टाइगर अपने काम को लेकर बेहद फोकस्ड है।' इसके बाद वह कहते हैं, 'कोई नहीं, चाहे वह उसकी मां, पिता, बहन या गर्लफ्रेंड हो, टाइगर के लिए उसके काम से ज्यादा कोई मायने नहीं रखता है। टाइगर और उसके काम के बीच कोई नहीं आ सकता। वह अपने काम पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो कि अच्छा है।'
ये भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बावजूद किराए के घर में रहते हैं ये स्टार्स
मैं अपने भाई को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हूं
इससे पहले टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ भी उनके रिश्ते के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि टाइगर अपने फैसले लेने के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं हैं। वह कहती हैं, 'मैं अपने भाई को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हूं, लेकिन वह एक एडल्ट हैं और अपने निर्णय खुद ले सकते हैं। वह जानते हैं कि उनके लिए क्या सही है। मुझे नहीं लगता कि मैं अपने भाई को कोई सलाह देना चाहती हूं।' बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों वेकेशन के लिए साथ ही जाते हैं। उनके साथ टाइगर की बहन कृष्णा भी रहती हैं। दिशा और कृष्णा एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंडस हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments